दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में यमुनापार की सभी कॉलोनियां बनेंगी जीरो वेस्ट, MCD ने बनाई योजना

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने यमुनापार के सभी इलाकों की हर कॉलोनियों और सोसाइटियों को एक साल के अंदर जीरो वेस्ट कॉलोनियों

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने यमुनापार के सभी इलाकों की हर कॉलोनियों और सोसाइटियों को एक साल के अंदर जीरो वेस्ट कॉलोनियों में बदलने की योजना बना रही है। शाहदरा उत्तरी और दक्षिणी जोन के लोग इन्हें दक्षिणी दिल्ली तथा बाकि साफ जगहों के चलते विकसित करने को बोल रहे हैं। वहां के नागरिक काफी बार अतिक्रमण को हटाने, पार्कों में पानी की व्यवस्था, सड़कों को ठीक करने के साथ कचरा फेकने पर नीति बनाने की काफी बार मांग कर चुके हैं। अब इसको लेकर दोनों जोन में काफी फैसले लिए जाएंगे।

शाहदरा उत्तरी और दक्षिणी जोन में 500 से ज्यादा कॉलोनियां हैं। शाहदरा उत्तरी जोन के संजीव मिश्रा ने कहा कि यहां पर अगले दो से तीन महीने में कम से कम 20 कॉलोनियां जीरो वेस्ट में बदल दी जाएंगी। एक साल के अंदर 100 से ज्यादा कॉलोनियों को बदलने का अभियान चलेगा।

उपायुक्त ने बताया कि शाहदरा उत्तरी जोन के हर पार्कों में अब रिसाइकल पानी के इस्तेमाल से बागवानी के कार्य होंगे। इस जोन में सौ से ज्यादा पार्कों की देखरेख तथा कायाकल्प इसी पानी से होगा।

रिसाइकल पानी बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा

शाहदरा दक्षिण जोन में अतिक्रमण पर कार्रवाई भी होगी। एनजीटी के दिशा-निर्देशों के चलते अवैध कूड़ा तथा मलबा डालने पर 50 हजार का भुगतान का प्रावधान है। वही, हर सोसायटियों को जीरो वेस्ट कॉलोनियों में बदलने के बाद चार लाख किलो से ज्यादा गीले कचरे को रिसाइकल कर सकेगा। अभी तक सौ सोसाइटियों से एक लाख किलो से ज्यादा गीले कचरे को रिसाइकल किया जा रहा है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

 

Related Articles

Back to top button