दिल्लीदिल्ली एनसीआर

Delhi Metro में अब तैनात रहेंगे सादे कपड़ों में 100 पुलिसकर्मी, सीधा होगी कानूनी कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि DMRC और CISF के अधिकारियों के साथ ये पुलिस कर्मी अपराधियों को पकड़कर सीधा कानूनी कार्रवाई करेंगे

जैसे की आपको पता है दिल्ली मेट्रो आजकल बहुत ट्रेंड में चल रही है और इसकी चर्चा तकरीबन सभी के द्वारा की जा रही है। इसकी वजह यही है की बहुत से लोगों ने इसका वातावरण खराब कर रखा है। लेकिन अब इन्ही चीजो को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के अंदर स्टंट और अश्लील हरकतें करने वालों पर और भी ज्यादा सख्ताई दिखाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अब अपने 100 से अधिक कर्मियों को सादे कपड़ों में पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर डिब्बों के अंदर ही तैनात कर दिया जायेगा।

ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि DMRC और CISF के अधिकारियों के साथ ये पुलिस कर्मी अपराधियों को पकड़कर सीधा कानूनी कार्रवाई करेंगे। दरअसल, मेट्रो में अक्सर देखा जाता है की कुछ लोग मेट्रो डांस, में स्टंटबाजी और बेहद ही शर्मनाक और अश्लील हरकतें करने लगते हैं।

इतना ही नहीं ऐसे बहुत से वीडियो भी वायरल हो चुके हैं जिसमे कई यात्री यूट्यूब के लिए या कोई भी शॉर्ट रील आदि के उद्देश्य से मेट्रो में वीडियो बनाने दीखते हैं जो की साथ वाले लोगों को दिक्कत प्रदान करती है। साथ ही कई बार सरेआम अश्लील हरकतें करते भी नज़र आते है, जिससे यात्रियों को बहुत बुरा लगता है। रिपोर्ट्स की माने तो मेट्रो में बेहद अश्लीलता करने वाले बहुत से वीडियो हाल ही में वायरल हुए है जिसमे तमाम यात्रियों ने अपने-अपने ढंग से आपत्तियां व्यक्त की है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button