दिल्ली में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन होगी; सिसोदिया बोले ‘अभिभावकों की सहमति जरूरी नहीं’
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट तौर से कहा है कि 10 वीं और 12वीं के बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी और इस बारे में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य नहीं है

देश में कोरोना के मामले थम चुके हैं। जिसे देखते हुए देश में सब कुछ खोल दिया गया है। अतः बच्चों के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ सब खुल गए हैं तथा ऑफलाइन क्लासेज़ भी शुरू हो चुकी हैं। कहीं कहीं हाईब्रेड मोड पर क्लासेज चल रही हैं।
CBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। जिसके लिए 10 वीं और 12वीं क्लास की प्री बोर्ड की डेटशीट भी जारी की जा चुकी है।
इससे पहले पेरेंट्स CBSE से 10 और 12 के ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे। जिसपर दिल्ली सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और स्पष्ट तौर से कहा है कि बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी और इस बारे में पेरेंट्स की सहमति की कोई ज़रूरत नहीं है।
DDMA ने बताया कि दिल्ली के सभी स्कूल पूरी तरह से 1 अप्रैल से खुल जाएंगे और 10 वीं और 12वीं क्लास के बच्चों की क्लासेज और एग्जाम ऑफलाइन ही होगे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में बिना राशन कार्ड के भी मई तक मिलेगा राशन