देश की राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके से 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, मयूर विहार थाना पुलिस को एलबीएस अस्पताल से 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के मामले की जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी मिलने के बाद महिला अधिकारी को एलबीएस अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है।
शिकायत के मुताबिक,आरोपी युवक उन्हीं के गांव का निवासी है। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत इस मामले को दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया है।
दर्जी का काम करता है आरोपी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी को यूपी के खोड़ा से पकड़ा। आरोपी की शिनाख्त चिल्ला के रहने वाले 19 साल के इबरान के रूप में हुई है। वह दर्जी का काम करता है। अभी आगे की जांच की जा रही है।