दिल्ली

दिल्ली में पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी बड़े अपराध के मामले, देखे आंकड़े

देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आंकड़ों की माने तो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी क्राइम बढ़ गया है

देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आंकड़ों की माने तो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी क्राइम बढ़ गया है इसी के साथ यह भी जानकारी सामने आ रही है कि राजधानी दिल्ली में अभी 21 गैंग एक्टिव है और 2021 में इन गैंग के सात खूखार अपराधियों को मर गिराया गया था।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने बताया कि साल 2021 में स्पेशल सेल ने पाकिस्तान खुफ़िआ एजेंसी ISI की दिल्ली को दहलाने के इरादे को नाकाम करते हुए कुल 13 आतंकिओं को गिरफ्तार किया।

राकेश अस्थाना ने बताया ‘आने वाले सालों में हमारे सामने कई चुनोतियां हैं, जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। गृह मंत्री के आदेश पर हमने अपना एक्शन प्लान बनाया है, जिसपर अमल करने के लिए हम तैयार हैं।

दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले 2021 में 15 फीसदी अपराध की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि साल 2020 में कुल 2,38642 मामले दर्ज हुए थे, जब कि साल 2021 में ये संख्या बढ़ कर 2,77664 हो गई।

जानकारी के मुताबिक साल 2020 में डकैती के महज 9 मामले दर्ज हुए थे, जबकि साल 2021 में 24 हो गए। इसके अलावा साल 2020 में हत्या जैसे सगिन मामले 447 दर्ज हुए थे, जबकि साल 2021 में यह कम होकर 435 हो गए।

महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुए मामलों में 2021 में 2020 के मुकाबले बड़ोतरी देखी गई साल 2021 में जहा महिलों के खिलाफ कुल 1969 मामले दर्ज हुए थे जबकि साल 2020 में इनकी संख्या कम होकर 1618 हो गई थी।

किसान आंदोलन से जुड़े मुक़दमे में कमिश्नर ने कहा कि इस बारे में दिल्ली सरकार को सूचित कर दिया गया है ऐसे 17 मामले है जिन को रद्द करने की गुजारिश की गई है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि आने वाले समय साइबर क्राइम नेशनल सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। दिल्ली पुलिस की सायबर सेल (IFSO) ने 1,15,2013 कॉल रिसीव किए, जिसमें से 24,219 फाइनेंसियल फ्रॉड कॉल्स थे।

Aadhya technology

ये भी पढ़े: Russia-Ukraine Crisis Update: पूरी रात हुए हवाई हमले, 169 लोग हुए घायल

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button