
अवैध शराब के मामले में दिल्ली की बुराड़ी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक कार को ट्रैप करके पकड़ा है। कार में से शराब की 41 पेटियां बरामद की गई है। जिसमें 2050 शराब के क्वार्टर भरे हुए थे। डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि, इस मामले में शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है जो दिल्ली पुलिस के द्वारा घोषित बीसी (बेड करैक्टर) भी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी स्वागत पाटिल की देखरेख में एसएचओ सुरेश चंद की टीम जब 100 फुटा रोड गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, तो उसी दौरान इस गाड़ी के बारे में सूचना मिली कि वैगनार में शराब की पेटियां भरकर तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने तुरंत वहां पर ट्रैप लगाया और वैगनार गाड़ी को रोका।
जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां रखी हुई मिली। कार चला रहे शख्स की पहचान सतीश के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि बरामद हुई शराब वो कुंडली बॉर्डर से लेकर आया था जिसे यमुनापार के इलाकों में डिस्पोज़ करना था। जांच में पता चला कि पकड़े गए आरोपी पर पहले से 16 मामले चल रहे हैं। जिसमें दंगा, एक्साइज एक्ट आदि के मामले शामिल हैं। ये मामले अलीपुर, कंझावला, तिमारपुर, जहांगीरपुरी, मुखर्जी नगर, नरेला, समयपुर बादली, उस्मानपुर, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी और स्वरूप नगर थाने में चल रहे हैं। पुलिस ने शराब और गाड़ी दोनों ज़ब्त कर ली है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
और पढ़े:- दो दोस्तों ने ऐसे बनायी ऐश करने की योजना, दिल्ली पुलिस ने फेर दिया सारे मंसूबों पर पानी