दिल्ली के मुबारकपुर से 20 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली के मुबारकपुर डबास इलाके के सेक्टर 20 से गिरीश दत्त गज्जा को अमन विहार से अरेस्ट किया है

देश की राजधानी दिल्ली के मुबारकपुर डबास इलाके के सेक्टर 20 से गिरीश दत्त गज्जा को अमन विहार से अरेस्ट किया है आपको बता दें कि आरोपी पर प्रॉपटी के कागजों में हेराफेरी करके कई बैंकों को 20 करोड़ का चुना लगाने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बैंकों को ठगा है बता दें कि आरोपी ने पंजाब नेशनल बैंक से 3 करोड़, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 02 करोड़, पंजाब एंड सिंध बैंक से 2.6 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया से 2.5 करोड़ और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 1.39 करोड़ का लोन लिया है। इसके अलावा कई बैंकों से आरोपी ने लोन लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी को उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद अदालत ने उसे जमानत दे दी थी फिर मुक़दमे के चलने के दौरान उसने अदालत में पेश होना बंद कर दिया था और वह अदालत की कारवाही से बच रहा था। इसके अलावा उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी दाढ़ी बड़ाई और अपना नाम बदलकर नरेंद्र रख लिया था और कैब चला रहा था।
ये भी पढ़े: Earth Hour: एक घंटे के लिए दुनिया में छा जाएगा अँधेरा, ये है वजह