दिल्ली में जुलाई से इन रूट्स पर चलेंगी DTC की 200 और नई इलेक्ट्रिक बसें
अब इसी कड़ी में 200 और इलेक्ट्रिक बसों का शामिल किया जा चुका है और अगले महीने जुलाई से ये बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने लग जाएगी

दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए सभी सुविधाओं को उपलब्ध किया जा रहा है और G-20 की बैठक से पहले DTC के बेड़े में Electric Buses का शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी हो रखा है। ऐसे में अब इसी कड़ी में 200 और इलेक्ट्रिक बसों का शामिल किया जा चुका है और अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह से ये बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने लग जाएगी।
बता दें की दिल्ली सरकार के बजट में इस साल के अंत तक ही पूरे 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को DTC के बेड़े में शामिल करने का प्लान तैयार कर लिया था और इसी को ध्यान रखते हुए 200 नई इलेक्ट्रिक बसें टाटा मोटर्स के लखनऊ डिपो से दिल्ली पहुंच गई है। साथ ही टाटा मोटर्स के लखनऊ प्लांट में इन बसों को दिल्ली भेजने के लिए पिछले कई दिनों से फाइनल टच दिया जा रहा था।
वही इसके दिल्ली पहुंचने के बाद इन बसों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू अब हो गई है और इस प्रोसेस के खत्म हो जाने के बाद जुलाई के पहले ही सप्ताह तक सड़कों पर इसको उतार दिया जाएगा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भी कहा गया है कि 2025 तक दिल्ली की 80% बसें बिजली से चलने वाली है और ई-बसें चलाने का यही कारण है की इससे राजधानी में प्रदूषण कम करने में काफी मदद हो जाएगी।
ये है दिल्ली सरकार का प्लान
हालाँकि, दिल्ली सरकार के मुताबिक साल 2025 तक राजधानी की सभी सड़कों पर 10,000 से ज्यादा बसें होने वाली है और उनमें से 80% बिजली से चलने वाली होंगी और इनमे से सभी इलेक्ट्रिक बसें 12 मीटर लंबी, एयरकंडिशंड और लो फ्लोर वाली होने वाली है। साथ ही इन बसों में और भी सुविधाएं जैसे CCTV कैमरे, पैनिक बटन, वील चेयर रैंप, बुजुर्गों, एलईडी डिस्प्ले सिस्टम, महिलाओं के लिए पिंक सीट और दिव्यांगों के लिए रिजर्व सीट जैसी सभी जरूरी सुविधाओं भरपूर होंगी। इतना ही नहीं इन बसों की चार्जिंग और मेंटिनेंस के लिए भी इनफ्रास्टक्चर तैयार भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम