ऑटोदिल्ली

दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही उतरेंगी 200 नई ई-बसें, इन सुविधाओ से होगी लैस

राजधानी में बस से सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले माह तक दिल्ली की सड़कों पर लगभग 200 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी..

बता दें देश की राजधानी में बस से सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें अगले माह तक दिल्ली की सड़कों पर लगभग 200 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी। इससे बसों की कमी और परेशानी से जूझ रहे दिल्ली के सभी लोगों को थोड़ी बहुत और राहत मिलने की भी उम्मीद है। इन सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे, और पैनिक बटन व जीपीएस समेत कई अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आप को बता दें दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की एक टीम ई-बसों के लिए कुछ समय पहले कर्नाटक भी गई थी। साथ ही अब इन सभी बसों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी अच्छे से चल रही है। इन बसें आने के बाद भी सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें दिल्ली की सड़कों पर उतार दिया जाएगा। बता दें जी 20 की इस बैठक से पहले DTC के बेड़े में सभी इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल करने को लेकर यह बड़ी घोषणा की गई थी।

और ये सब बसें नई इलेक्ट्रिक बसों के 1,500 के बेड़े में से ये पहली 200 बसें ही शामिल होंगी, जिनको 2023 के अंत तक ही परिवहन विभाग के बेड़े में इनको शामिल किया जाना है। और इसके बाद सभी यात्रियों को इन सभी बसों की सुविधा भी अच्छे से मिलने लग जाएगी।

बता दें डीटीसी के सूत्रों के अनुसार यह जुलाई के दूसरे सप्ताह तक ही इन सभी बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतार दिया जाएगा। और इसके बाद दिल्ली में इन इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,800 तक हो जाएगी। अभी शहर की सड़कों पर कुल 7379 बसें ही चल रही हैं, जिसमें की DTC कुल 4060 बसें ही चलाती है और साथ ही क्लस्टर की 3,319 बसें चल रही हैं। बता दें डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये भी बताया कि नई सभी बसों के लिए बनाए जा रहे नए डिपो का काम भी अब लगभग पूरा हो चूका है।

ये अत्याधुनिक सभी इलेक्ट्रिक बसें अब डिपो में ही चार्ज हो सकेंगी। और ऐसे कुल 7 डिपाे भी तैयार हो गए हैं, जहां पर 745 बसें भी आराम से खड़ी हो सकती हैं, और वहीं 755 बसें खड़ी हाेने के लिए भी 6 डिपो बनाने का यह काम भी अंतिम चरण में ही है। जिसमें की हसनपुर डिपो, कालकाजी, सुखदेव विहार, नारायणा व सावदा घेवरा डिपो आदि शामिल है।

Accherishtey यह भी पढ़ें:  सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ बैराज के बीच यमुना में जल्द ही चलती नजर आएगी बोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button