दिल्ली में चलेगी 120 रूटों पर 2000 मिनी बसें, सफर करना होगा और आसान
दिल्ली में बहुत से क्षेत्र है जहां बसों की काफी कमी है उनके लिए अब राजधानी के 120 रुटों पर 2000 मिनी बसें चलेगी

दिल्ली में लोगो की सुविधा के लिए बहुत सी नयी योजनाए लायी जा रही है। सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को दुविधा न पहुंचे। ऐसी ही सुविधा अब जल्द दिल्ली सरकार द्वारा लायी जा रही है जहां अब कुछ दिनों में राजधानी के 120 रुटों पर 2000 मिनी बसें (Mini Buses) चलाई जाएगी। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली में तकरीबन सभी लोग बस से सफर करना पसंद करते है और दिल्ली में बहुत से क्षेत्र है जहां बसों की काफी कमी है उनके लिए अब राजधानी के 120 रुटों पर 2000 मिनी बसें चलेगी। इसका मकसद यही है कि बहुत से दिल्ली के इलाकों में बेहतर फ्रीक्वेंसी और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए यह फैसला लिया गया है।
इसको और विस्तार में बताने के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा है कि मिनी बसों के प्रपोजल को कैबिनेट में लाए जाने से पहले डिटेल स्टडी किया गया है क्योकि अभी दिल्ली की 72 रूटों पर 799 मिनी बसें चलाई जा रही हैं और इसी को और बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बसों की कमी को दूर करने के लिए कई अहम योजनाएं बनाई हैं।
इसी के चलते दो हजार नई बसें लाई जा रही हैं, इनमें से काफी बसों को दिल्ली देहात के इलाकों में चलाया जाएगा, जहां बड़ी बसें नहीं चल सकती हैं वहां पर मिनी बसों को चलाने की योजना है।
हालाँकि, इसी के साथ 120 रुट पर चलने वाली इन बसों के लिए दिल्ली सरकार ने राज्य के देहात इलाकों में नए बस डिपो भी बना रही है। साथ ही दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में कई रूट में बदलाव करने जा रही है जिसमे अभी 625 रूट स्टैंडर्ड बसों के लिए हैं और 72 रूट पर 799 मिनी बसें चलाई जा रही हैं, जिसे अब बढ़ा कर 120 रूट कर दिया गया है औऱ 2000 और मिनी बसें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम