अपराधदिल्लीदेश

205 चाइनीज मांझे के कार्टून बरामद, कोड वर्ड में करते थे डील

दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला में गोदाम मालिक कोड वर्ड के जरिए दुकानदारों को चाइनीज मांझा बेचता था। जिले की स्पेशल स्टाफ ने महेंद्र पार्क...

दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला में गोदाम मालिक कोड वर्ड के जरिए दुकानदारों को चाइनीज मांझा बेचता था। जिले की स्पेशल स्टाफ ने महेंद्र पार्क इलाके में स्थित एक गोदाम का खुलासा किया है।

पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर यहां से 205 कार्टून माल बरामद किया है। जिसमे 11760 चाइनीज मांझे के रोल थे। पुलिस ने गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती जांच से पता चला है कि गोदाम मालिक नोएडा के एक सप्लायर से 400 कार्टून का खेप लेकर आया था। जिसे सप्लायर ने सूरत से ख़रीदा था।पुलिस गोदाम मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

दिल्ली में पतंगबाजी लोकप्रिय खेल हैं और यह हर साल सवतंत्रता दिवस समारोह से कुछ सप्ताह पहले से शुरू हो जाता है। पतंग उड़ाने वाले लोग चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करते हैं। जो लोगों के अलावा पक्षियों के लिए घातक होता है।कभी कभी चाइनीज मांझे की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित होती है।

दिल्ली सरकार ने साल 2017 में एक अधिसूचना जारी कर नायलॉन, प्लास्टिक या किसी अन्य सिंथेटिक समाग्री से बने पतंग उड़ाने वाले धागे की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। विकासपुरी इलाके में प्रतिबंध के बावजूद पतंग उड़ाने वालों के चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने से एक युवक की जान पर बन आई।

पालम के रहने वाले युवक का मांझे से गला कट गया। उनके गले में 18 टांके लगे है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वही मौर्या एन्क्लेव इलाके में मांझे की चपेट में आकर सुमित की मौत के बाद से स्पेशल स्टाफ निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में टीम लगातार मांझे बेचने वाले दुकानदारों पर दबिश दे रहे थे।

पुलिस ने तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया। इस छानबीन के दौरान सिपाही अंकुश को महेंद्र पार्क के रामगढ़ इलाके में चाइनीज मांझे के गोदाम होने का पता चला। लेकिन पुलिस को पता चला कि गोदाम मालिक कोड वर्ड बताने के बाद ही चाइनीज मांझा बेचता है। पुलिस ने गिरफ्तार दुकानदारों और स्थानीय स्तर पर कोड वर्ड का पता लगाया। उसके बाद सिपाही उत्तम ने नकली ग्राहक बनकर गोदाम मालिक से संपर्क किया।

सौदा तय होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोदाम मालिक जहांगीरपुरी निवासी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने गोदाम से 205 कार्टून चाइनीज मांझे का रोल बरामद कर लिया। कार्टून में कुल 11760 रोल थे। पुलिस से बचने के लिए गोदाम मालिक ने कार्टून को प्लास्टिक के बोरे में बंद करके रखा था।

गोदाम मालिक से पूछताछ और छानबीन से पुलिस को पता चला की कोड वर्ड से सौदा तय होने के बाद ही मालिक गोदाम खोलता था। और जल्द से जल्द कार्टून को गाड़ी पर लादकर वहां से फरार हो जाता था। पुरे दिन रात गोदाम बंद रहता था। गोदाम मालिक ने बताया की एक महीने पहले उसने नोएडा के एक सप्लायर से चाइनीज मांझे के 400 कार्टून ख़रीदे थे। चाइनीज मांझे का खेप गुजरात के सूरत से आता है। सप्लायर तय होने के बाद बीच रास्ते में ही खेप उतरवा देता था। उसके बाद गोदाम मालिक खेप को लेकर अपने गोदाम में जाता था।

Aadhya technology

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button