
देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में तीन दिन की लावारिस बच्ची कूड़े में मिली है। दिल्ली महिला आयोग को मंगलवर को बच्ची के बारे में खबर मिली थी। आयोग ने उसी वक्त दिल्ली पुलिस को इस घटना की खबर दी और बच्ची को बरामद करने में सहायता की और उसे अस्पताल में भर्ती किया। बच्चे के साथ आयोग की टीम भी मौजूद है।
इस पुरे मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में कार्रवाई करने की रिपोर्ट की मांग की है। आयोग ने मामले को दर्ज एफआईआर की कॉपी के साथ गिरफ्तार लोगों की पूरी रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने बच्चे के घरवाले की पूर्ण जानकारी और मामले में बाल कल्याण समिति से पारित आदेश की भी प्रति भी मांगी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला