हाल ही में हुई दिल्ली कि सबसे बड़ी ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में अब पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमे से एक बदमाश शातिर चोर बताया जा रहा है। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक, पुलिस द्वारा इनके पास रिकवरी भी की है। दरअसल, दिल्ली के जंगपुरा में रविवार को हुए एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी और यह शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है। साथ ही चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर अपना हाथ पूरा साफ कर दिया था जहां चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे।
बता दें कि उसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दुर्ग से 7 चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और उसके पास से दिल्ली शोरूम से चोरी किया गया 18 किलो सोना और 12.50 लाख कैश भी बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी समेत 28 लाख के माल के साथ ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलर्स शोरूम में चोरो ने छत को तोड़ कर 25 करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ किया। शोरूम मालिकों के अनुसार, दुकान में रखे 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी सब गायब थी। साथ ही उन्होंने बताया कि वह इस रविवार को दुकान को रत में बंद करके गए थे पर तब तक कुछ भी ऐसा नहीं हुआ। वहीं, शोरूम की सोमवार को छुट्टी होती है और मंगलवार की सुबह जब शोरूम खोला तब ऐसा सब देख हक्के-बक्के रह गए। शोरूम की दीवार में स्ट्रॉन्ग रूम के पास बड़ा छेद नज़र आया।
अनुमान है कि छत तथा दीवार में छेद करने पर चोर अंदर घुसे और कम से कम 20 से 25 करोड़ तक के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर गए। जंगपुरा के शोरूम के मालिक उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी। दरअसल जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में काफी दुकानें है और शोरूम के साथ सीढ़ियां भी है जिसके साथ चोर दुकान के आए। कटी हुई छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोरों ने कैसे बड़ी होशियारी से इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस घटना में अबतक चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम