Delhi High Court से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, कोर्ट के गेट के बाहर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आज सुबह कांस्टेबल ड्यूटी ज्वाइन करने आया और कुछ देर बाद उसकी जान जाने की सूचना मिली।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान टिंकू राम के तौर पर हुई है। मृतक जवान राजस्थान के अलवर शहर का रहने वाला था। नई दिल्ली के डीसीपी, दीपक यादव का कहना है कि अलवर के रहने वाले कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है, और पुलिस ने मामले की जाँच करना शुरू कर दिया है
बताया जा रहा है कि डेड बॉडी के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन जवान की खुदखुशी के पीछे कोई बड़ी वजह मानी जा रही है। आपको बता दें टिंकू राम कुछ दिनों की छूटी लेकर अपने गाँव गया हुआ था और उसको आज से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी लेकिन गाँव से आने के बाद टिंकू राम ने सरकारी हथियार से खुदखुशी कर ली, जिसकी वजह अभी साफ नहीं हुई है।
ये भी पढ़े: जामिया नगर के लोगों ने कायम की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, टूटने से बचाया मंदिर