दिल्ली के अमर कॉलोनी से 590 LED टीवी चोरी, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में दिनेश नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 590 एलईडी टीवी बरामद किए हैं

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में दिनेश चितलांगिया नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 590 एलईडी टीवी बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक 1 फरवरी को कमल तोषनीवाल ने अमर कॉलोनी थाने में ईस्ट ऑफ कैलाश पर बने गोदाम में एलजी सैमसंग कंपनी की 590 एलईडी टीवी की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। सीसीटीवी में पुलिस को एक ट्रक में लदे हुए टीवी नजर आए। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस को दिनेश के मोबाइल फोन की लोकेशन राजस्थान के नागौर में पता चली जिस से वो पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया किया कि राजस्थान के नागौर में वह अलग से अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चला रहा था जिसकी कुछ समय से सप्लाई नहीं होने के कारण उसका बिजनेस बंद पड़ा था। इसलिए उसने यह चोरी की।
अभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: चांदनी चौक में इलेक्ट्रिक गोल्फ कोर्ट से मुफ्त होगा सफर