दिल्ली में जैसे कि सभी लोग ट्रैफिक और पार्किंग कि समस्या से हमेशा झूंझते हुए नजर आते है और अब इसी कारण को देखते हुए राजधानी दिल्ली में पार्किंग की समस्या को अब पूरी तरह से खत्म करने के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा नई नीति बनाई गयी है। इसके चलते निगम 60 सरफेस पार्किंग शुरू करने वाला है। यह सुविधा अब 1 से 2 महीने में शुरू होने वाली है जिससे निगम के सभी जोन में लोगों को अब अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा भी मिल सकेगी।
बता दें कि निगम के नजफगढ़, करोल बाग, केशवपुरम, शाहदरा दक्षिण, दक्षिण, मध्य, सिविल लाइन, नरेला, रोहिणी, शाहदरा उत्तर, सिटी सदर पहाड़गंज और पश्चिम जोन में सरफेस पार्किंग के लिए अब पूरी तरीके से टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जिसके बाद कई जगहों को भी चिह्नित कर लिया गया है। ऐसे में सभी पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जल्द अब पूरी हो जाएगी। जिसके बाद नई सरफेस पार्किंग में लोगों को 40 से अधिक वाहनों के खड़े किया जा सकेंगे और इन सभी पार्किंग के शुरू होने से दो हजार से अधिक वाहनों को पार्क किया जा सकता है।
ऐसे में अब निगम के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरफेस पार्किंग के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है और इसके बाद 60 पार्किंग अगले एक से दो महीने में संचालित किये जायेंगे क्योकि टेंडर प्रक्रिया का काम शुरू हो गया है। साथ ही इससे समस्या का हल होगा और निगम के राजस्व में भी बहुअय ज्यादा बढ़ोतरी होगी। जिसके अलावा लाजपत नगर मार्केट, नजफगढ़ के प्रमुख बाजारों में, डिफेंस कॉलोनी मार्केट, पीतमपुरा के कई बाजार, वसंत विहार समेत कई बाजारों में भी लोगों को सरफेस पार्किंग की सुविधा अब मिल जाएगी।
हालाँकि, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय द्वारा आगे बताया गया कि इन सभी स्मार्ट सरफेस पार्किंग में NDMC 311 ऐप के जरिये लोग पार्किंग भी पहले से सीधा बुक करा सकते हैं और इन सभी पार्किंग को NDMC के कंट्रोल रूम से निगरानी होती है। साथ ही 97 स्मार्ट सरफेस पार्किंग में अब 40 से 50 अभी NDMC के कर्मचारी संभाल रहे हैं, लेकिन इन्हें संभालने के लिए भी अब जल्द ही और भी ज्यादा टेंडर जारी होगा।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम