ईद के त्यौहार में ड्यूटी से गायब 60 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
ईद के त्यौहार में सिक्योरिटी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन गैर हाज़िर होने की वजह से 60 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया गया

दिल्ली में कल ईद का त्यौहार बनाया जा रहा था जिसके चलते थर्ड बटालियन के लोग जगह – जगह तैनात किये गए थे लेकिन ड्यूटी के दौरान सब गैर हाज़िर होने की वजह से 60 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया गया है।
बता दें की यह खबर कल सामने आयी जब ईद के त्यौहार में सिक्योरिटी के लिए थर्ड बटालियन के लोगों को तैनात किया गया था। यह सिक्योरिटी सदर बाजार और कई इलाको में जहांगीरपुरी मामले के बाद और सख्त कर दी गयी थी, साथ ही कोई भी घटना सामने न आ सके और सब सामान्य रहे तभी भारी फाॅर्स हर जगह तैनात कर दी गयी थी।
लेकिन सुबह करीब 9.15 बजे के आसपास जब पुलिस अधिकारी तैनाती स्थल पर पहुंचे तो सभी पुलिसकर्मी अपने स्थान से गायब मिले। पता चला कि सभी बिना बताए ही ड्यूटी से गायब हैं और इसी लापरवाही की वजह से उनको सीधा ससपेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में 3 डिग्री कम हुआ तापमान, 2 दिन और ठंडी हवाएं चलने के आसार