गोकुलपुरी में आग लगने से 7 लोगों कि हुई झुलस कर मौत
राष्ट्रीय दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहाँ देर रात झुग्गियों में आग लग गयी.

राष्ट्रीय दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहाँ देर रात झुग्गियों में आग लग गयी. इस हादसे में 7 लोगों कि आग में झुलस कर मौत हो गयी. खबर के मुताबिक इस हादसे तुरंत बाद ही इस घटना कि सुचना दमकार विभाग को दी गयी थी.
आपको बता दे, कि फायर ब्रिगेड कि टीम मोके पर आ पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिए गया. जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात हुई. आग को काबू करते वक्त फायर सर्विस को 7 जले हुए शव बरामत हुए. दिल्ली दमकल विभाग ने इन 7 लोगों की मौत की घोषणा की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि सुबह-सुबह ये दुखद खबर सुनने को मिली. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा. दोपहर में सीएम केजरीवाल गोकुलपुरी में पहुंचे.
खबर के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है, ऐसे पीड़ितों के घरवालो को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घटना में जान गंवाने वाले वाले बच्चों के घरवालो को 5 लाख रुपए तथा जिनकी झुग्गियां जली हैं उन्हें 25 हजार रुपये का मुआवजा देंगे.
ये भी पढ़े : दिल्ली में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ा ऐलान, जल्द जानें