दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली सरकार द्वारा लोगों को तोहफ़ा, इन सड़को का होगा आधुनिक तकनीक से पूर्ण निर्माण

दिल्ली सरकार द्वारा सड़को पर काम होना शरू हो गया है, अभी 12 सड़को को मंजूरी दी गयी है और इस प्रोजेक्ट में 16.03 करोड़ रुपये लगाए जायेंगे।

दिल्ली और NCR में सड़को की दिक्कतों को लेकर बहुत लोग परेशान है। जिसकी वजह से बहुत सी एक्सीडेंट की घटनाये भी सामने आती है क्योकि रोड की हालत बहुत ज्यादा खराब होती है। बारिश के वक़्त सड़को में पानी भर जाता है जिसकी वजह से जाम भी लगने की संभावना पैदा होती है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है की वह सड़को में जल्द सुधार करेंगे जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा सड़को पर काम होना शरू हो गया है। अभी 12 सड़को को मंजूरी दी गयी है और इस प्रोजेक्ट में 16.03 करोड़ रुपये सरकार द्वारा लगाए जायेंगे। इस प्रोजेक्ट कि जिम्मेदारी सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग (PWD) को दी गयी है जो आधुनिक तकनीक की मदद से सड़को का सुधार करेंगे। साथ ही यह दावा भी किया गया है कि इस तकनीक का उपयोग करने से लंबे समय तक सड़कें मजबूत बनी रहेंगी।

हालाँकि, PWD अधिकारियों ने हालात और आवश्यकताओं का पूरा इस्न्पेक्शन किया जिसके बाद 12 सड़को के लिए सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी है। जिनमे से एक सड़क मार्जिनल बांध रोड है, जो नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है क्योकि यह सड़क हर रोज़ लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इतना ही नहीं PWD अक्षरधाम मंदिर के सामने वाले हिस्से की सड़कों ज्यादा ध्यान दें रही है क्योकि वहा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, जिसे मुख्य सड़क से जोड़ने वाले लूप और तीन यूटर्न शामिल हैं। इस सड़क में सुधार होने से लोगों का यात्रा समय कम होगा और सफर आसान हो जाएगा।

इन सड़कों का कराया जाएगा रेनोवेशन

मार्जिनल बांध मार्ग (आईटीओ चुंगी से एन.एच-24 तक), डॉ. कुंदन लाल मार्ग, राजौरी अपार्टमेंट रोड, हाउस नंबर 14/35 से 13/101 सुभाष नगर, डीए-1 हरी नगर से डीबी-1 हरी नगर, शांति देवी मार्ग, अयोध्या प्रसाद चोपड़ा मार्ग, बीए-बीबी ब्लॉक रोड, रोड नंबर 32 से 17/117 सुभाष नगर, प्रेम नगर गुरुद्वारा रोड, शहीद मंगल पांडेय मार्ग, भाई कन्हैया जी मार्ग (आईटीआई रोड)।

Tez Tarrar App
यह भी पढ़े: दिल्ली में बनने जा रहा है पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, 1.4 Km होगी लंबाई

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button