दिल्ली
Delhi News: द्वारका में एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश घायल, मर्डर केस में था फरार
Delhi News: राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 इलाके में शनिवार सुबह पुलिस के साथ एक बदमाश का इनकाउंटर हो गया

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में शनिवार सुबह पुलिस के साथ एक बदमाश का इनकाउंटर हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एएसआई के बेटे की हत्या में फरार हुआ आरोपी अनिल जून उस इलाके में आने वाला है, जिसके चलते पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी। इसी के साथ पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी के लिए ट्रैप लगाया था।
सूत्रों के अनुसार, जब बदमाश उस इलाके में पहुंचा और पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस की एक ना सुनी, और उल्टा पुलिस पर ताबरतोड़ फायरिंग कर दी।
बहरहाल, पुलिस ने भी फायरिंग के जवाब में गोली चलाई, जिसमें बदमाश अनिल जून को गोली लग गई।
ये भी पढ़े: दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने महिला सहयोगी को घर बुलाकर किया रेप