दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली मेट्रो से अब घर तक छोड़ेगी AC फीडर बस, जानिए टाइमिंग और किराया

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अब DMRC द्वारा लास्ट माइल कनक्टिविटी को देखते हुए AC फीडर बसों का परिचालन शुरू की है

दिल्ली मेट्रो लोगों को नई – नई सुविधाएं पहुँचाती है जिससे लोगों को आने जाने में सहायता मिले। ऐसे में अब DMRC द्वारा नई सुविधा जल्द आने वाली है जहां AC फीडर बसों का परिचालन जल्द शुरू किया जायेगा। जानिए पूरी खबर

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अब DMRC द्वारा लास्ट माइल कनक्टिविटी (Last Mile Connectivity) को देखते हुए AC फीडर बसों का परिचालन शुरू की है। ये सेवाएं कई महीने से दिल्ली वालों के लिए उपलब्ध हैं। इन बसों के जरिये घर तक छोड़ने का इंतजाम किया जा रहा है।

इसमें अभी डीएमआरसी ने तैयारी के तहत फिलहाल 40 नई AC सस्ती मिनी बसें चलाने का ऐलान किया है। इसका फायदा यह होगा कि लोग सुरक्षित और बिना ज्यादा समय गंवाए अपने घरों तक पहुंच सकेंगे, वह भी एयरकंडीशन बसों के जरिये।

इतना लगेगा किराया

इस बस में किलोमीटर के हिसाब से किराया दिया जायेगा जहां किलोमीटर तक 10 रुपये देने होते हैं, जबकि 4 से 8 किलोमीटर तक के लिए 15 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इसी तरह 1 से 12 किलोमीटर के 20 रुपये और इससे ऊपर की दूरी का किराया 25 रुपये है।

साथ ही इसके समय की बात करे तो AC बसें सुबह 6 बजे से चलनी शुरू होती हैं और रात 11 बजे तक रोजाना इनके जरिये सफर किया जा सकता है।

Tez Tarrar App
ये भी पढ़े: आज से प्राइवेट नहीं सरकारी दुकानों पर ही मिलेगी शराब, जानिए नई नीति

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button