दिल्लीनार्थ वेस्ट दिल्ली

झूला झूलते वक़्त हुआ हादसा, पंखे से लटकी मिली 11 साल की नाबालिका

दरअसल मामला यह है कि यह बच्ची हर रोज़ झूले में झूलकर खेला करती थी। उस दिन दोपहर को हर रोज़ की तरह पंखे में कम्बल डालकर झूला झूल रही थी

दरअसल मामला दिल्ली के प्रेम नगर का है। यह है कि यह बच्ची हर रोज़ झूले में झूलकर खेला करती थी। उस दिन दोपहर को बच्ची हर रोज़ की तरह पंखे में कम्बल डालकर झूला झूल रही थी। घर पर कोई नहीं था। पिता अपने काम पर गए हुए थे तथा माँ भी घर पर नहीं थी।

इसी बीच उसने खेलने के लिए पंखे में कम्बल डाला झूला झूलने के लिए और घूमते घूमते रस्सी में ज़्यादा बल पड़ जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी।

आस पास के पड़ोसियों ने जब देखा तो उसके पिता को फोन कर बताया। पंखे से उतारकर बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौके पर पुलिस को फ़ोन कर बुलाया गया। सभी अधिकारी वहाँ आये और मामले की जांच कर बच्ची का पोस्टमॉर्टम कर बच्ची की बॉडी उसके परिजनों को सौंप दी।

यह भी पढ़ें: Union Budget 2022: जानें इस बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button