अपराधदिल्ली

नशेड़ी ने 10 साल के बच्‍चे का किया किडनैप, बेचने के इरादे से जा रहा था मुंबई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक नशेड़ी 10 साल के बच्चे का अपहरण कर उसे मुंबई ले गया. उसका इरादा उस बच्चे को बेचने का था.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक नशेड़ी 10 साल के बच्चे का अपहरण कर उसे मुंबई ले गया. उसका इरादा उस बच्चे को बेचने का था. बच्चे का अपहरण दिल्ली के शाहदरा इलाके के मानसरोवर पार्क से किया गया था. बच्चे के घर ना पहुँचने पर उसकी माँ ने इस मामले की खबर थाने में जाके दी. पुलिस तुरंत ही छानबीन में जुड़ गयी. बच्चे की माँ घरो में काम करती है.

खबर के मुताबिक पता चला कि नशेड़ी शिवशंकर भी 25 नवंबर से गायब है. लेकिन जब बच्चे की माँ ने शिवशंकर से संपर्क करने की कोशिश की तो पता लगा की वह पठानकोट में है, लेकिन उसे बच्चे की कोई  खबर नहीं है….

उसके कुछ समय बाद ही शिवशंकर का फ़ोन बंद हो गया , लेकिन जब पुलिस ने लोकेशन पता लगाई तो पता लगा की वह मुंबई में है. इससे साफ़ जाहिर हो गया की वह झूठ बोल रहा था.

पुलिस को झाँच करते वक्त यह भी पता लगा की वह मुंबई के धारावी इलाके में एक कार्यकर्ता की मदद से रह रहा है और वह बच्चे को लालच देकर आने साथ लेकर गया था. उसके बाद पुलिस की टीम मुंबई पहुंची और बच्चे को उस नशेड़ी शिवशंकर से छुडवा लिया. 

Aadhya technology

 

 

 

ये भी पढ़े: Delhi Crime: वज़ीराबाद में अफगान नागरिक की गोली मारकर हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button