दिल्ली के स्कूलों में फिर शुरू होने जा रहा है एडमिशन प्रोसेस, जानें पूरी डिटेल्स

क्या आपके बच्चे का भी स्कूल में एडमिशन नहीं हुआ? अगर हां, तो घबराए नहीं दिल्ली सरकार आपको एक और मौका दे रही है।

क्या आपके बच्चे का भी स्कूल में एडमिशन नहीं हुआ? क्या आप भी एडमिशन को लेकर परेशान है? अगर हां, तो घबराए नहीं दिल्ली सरकार आपको एक और मौका दे रही है। दिल्ली सरकार ने प्राइमरी कक्षाओं और प्री-प्राइमरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए नए दिशा निर्देश निकाले है। यह निर्देश उन खली पड़ी सीटों के लिए है।

शिक्षा निर्देशालय ने पहले आओ-पहले पाओ का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक जो पहले आएगा उसे पहले एडमिशन मिलेगा। यह एडमिशन 11 मई से शुरू होगा। बता दें कि कक्षा 2री से कक्षा 5वी तक पहले आओ-पहले पाओ के तहत एडमिशन मिलेगा। वही जरुरी काजग की कमी के कारण कोई भी स्कूल किसी दिव्यांग, अनाथ, प्रवासी का एडमिशन करने से मना नहीं करेगा। इसके अलावा अगर कोई विद्याथी लंबे समय से स्कूल नहीं आया और अब वे दोबारा एडमिशन चाहता है, तो कोई भी स्कूल मना नहीं कर सकता।


यह भी पढ़े: राजधानी में बनने जा रहा है भारत का पहला ई-कचरा प्रबंधन पार्क, जानें क्या होगा इसमें खास

Exit mobile version