कोरोना से बचाव के लिए मेट्रो द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी, मास्क लगाने समेत दी अन्य सलाह
दिल्ली मेट्रो में बहुत से लोग सफर करते है और कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए यात्रियों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है

देश में कोरोना के संक्रमण ने फिर से दस्तक दी है और अब राजधानी दिल्ली में भी इसके लक्षण देखने को मिल रहे ही लेकिन संक्रमण दर कम होने की वजह से इसके लिए अभी सतर्कता ज्यादा नहीं दिखाई जा रही है। वही दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा यात्रियों के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की गयी है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में बहुत से लोग सफर करते है और कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए यात्रियों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है। साथ ही इसके बारे में खुद DMRC द्वारा ट्वीट के जरिये यात्रियों से अपील की है और इसमें कहा गया है कि कोरोना अभी भी हवा में मौजूद है और इसी वजह से मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन और हाथ धोते रहे और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करते रहे।
जैसे कि आपको पता है कोविड-19 महामारी के दौरान मेट्रो सेवाएं दिल्ली में करीब साढ़े पांच महीने तक बंद रही थी और उसके बाद पाबंदियों के साथ दोबारा शुरू हुई थीं। वही मेट्रो में भी रोजाना 47 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। ज्यादातर सुबह और शाम के वक्त ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है और इसी वजह से फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए अभी कम यात्री एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं।
हालाँकि, संक्रमण और न बढ़े इसके लिए ही DMRC ने यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षित रहने के लिए इन एहतियाती उपायों को एक बार फिर याद दिलाना शुरू कर दिया है। वही महामारी के दौरान इन्ही एहतियाती उपायों का पालन ना करने पर यात्रियों पर जुर्माना भी लगाया जाता था लेकिन डीएमआरसी के मुताबिक अभी फिलहाल ऐसे कोई निर्देश नहीं सामने आए हैं और अगर ऐसा होता है तो निर्देशों का पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण