दिल्लीसाउथ वेस्ट दिल्ली
एम्स के बाद सफ़दरजंग में भी लगी आग, दिल्ली की दूसरी घटना जो सामने आयी है, दूसरी बड़ी खबर
दिल्ली के सफरदजंग हॉस्पिटल में आग लगी। सुबह (AIIMS) हॉस्पिटल के बाद की ये दूसरी घटना जो सामने आयी है।

दिल्ली के सफरदजंग हॉस्पिटल में आग लगी। सुबह (AIIMS) हॉस्पिटल के बाद की ये दूसरी घटना जो सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार पता लग पा रहा है की आज सफरदजंग हॉस्पिटल की कैंटीन में लगी थी आग। आग पे फटाफट काबू पा लिया गय ह। और राहत की बात ये है की किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

दिल्ली की एम्स में लगी आग जब फायर ब्रिगेड की टीम बुझाकर लौट रही थी। तो इतने में सफदरजंग हॉस्पिटल में भी आग लगने की सूचना मिल गई। फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की 7 बजकर 58 मिनट पर आगे लगने की सूचना मिली थी। और सूचना मिलने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम मोकाये वारदात पे पहुंच। इस से पहली की आग बढ़ जाती, फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना को बढ़ने से रोक दिय।
सफदरजंग कैंटीन के पास आग लगी थी और किसी को कोई हानि नहीं हुई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं। कैंटीन के पास आग लगी थी। तीन गाड़ियों ने आग बुझाई। ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी और साथ ही दिलासा दिया की सब सुरक्षित ह। कोई हताहत नही है, कोई घायल नही है।

सूत्रों के अनुसार पता लग पा रहा है की (AIIMS) हॉस्पिटल भी चपेट में था। वह से आग भुजा कर फायर ब्रिगेड की टीम वापिस लौट रही थी तभी रास्ते में एक कॉल आया और उनको जानकारी दी गयी सफरढूंग में हुए इस दुर्घटना की। और पहुँचते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पे काबू पा लिया। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।