देश क्या पूरे विश्व में सभी लोग ट्रैफिक से परेशान है क्योकि इसमें फसने से ही लोगों का समय बहुत बर्बाद हो जाता है और बात करे भारत की राजधानी दिल्ली की सड़कों की तो यहां पर रोज सुबह से लेकर शाम तक लगने वाला भारी जाम अब दुनिया के कई नामी और बड़े शहरों को टक्कर दे रहा है।
दिल्ली में ट्रैफिक का जायजा लिया जाए तो लोग इसमें हर जगह फसते नज़र आते है और इसी के चलते उन्हें काफी समय लगता है। ज्यादातर peak hours में गाडी को टैफिक में हल्का सा आगे बढ़ाना भी दुश्वार सा हो जाता है और यही कारण है की दिल्ली को सबसे घटिया ट्रैफिक लिस्ट में जोड़ा गया है।
हालांकि, अगर आपको ऐसा लगता है की दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में अव्वल है, तो आप बिल्कुल गलत हैं क्योकि वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) की रिपोर्ट के चलते नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस (Lagos) को इस लिस्ट में दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहर का दर्जा दिया गया है।
Cities with the worst traffic in the world:
1. Lagos 🇳🇬
2. Los Angeles 🇺🇸
3. San Jose 🇨🇷
4. Colombo 🇱🇰
5. Dhaka 🇧🇩
6. Delhi 🇮🇳
7. Sharjah 🇦🇪
8. Kolkata 🇮🇳
9. Guatemala City 🇬🇹
10. Mumbai 🇮🇳
.
11. Mexico City 🇲🇽
13. San Francisco 🇺🇸
16. Bangalore 🇮🇳
17. Jakarta 🇮🇩…— World of Statistics (@stats_feed) May 25, 2023
इस लिस्ट में आप देख सकते है की ट्रैफिक रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले lagos उसके बाद los angeles और करते – करते छटे नंबर पर भारत की राजधानी दिल्ली आती है। इतना ही नहीं भारत से जुड़े और भी राज्य इसमें शामिल है जैसे आठवे नंबर पर आता है कोलकाता राज्य और दसवे नंबर पर सपनो का शहर मुंबई। इस लिस्ट के टॉप 10 में भारत के तीन राज्य worst traffic in the world लिस्ट में शामिल है। इस टॉप 10 लिस्ट में आपको मिलेंगे lagos, los angeles, san jose, colombo, dhaka, delhi, sarjah, kolkata, gautemala city,और mumbai।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण