
राजधानी दिल्ली में रहने वाले पांच आरोपी 8.75 लाख रुपये लूटने के बाद मनाली मौज करने के लिए जा रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मनाली पहुंचने से पहले ही इन आरोपियों को मनाली के रास्ते में पड़ने वाले गन्नौर, सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के पास से लूटे हुए 7.82 लाख रुपये, दो बाइक और एक कार बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन विहार का निवासी सरफराज, निहाल विहार निवासी फरमान उर्फ फट्टू, सुल्तानपुरी निवासी सुहैल अख्तर, रोहिणी निवासी सौरभ वशिष्ट व अमन विहार निवासी गौरव के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक़ पकड़े गए आरोपियों ने चाकू से हमला कर डिस्ट्रीब्यूटर नरेश सिंह से 12 सितंबर को 8.75 लाख रुपये लूट लिए थे। नरेश सिंह पैसों को बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था।
मामला दर्ज कर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन और महिपाल सिंह की टीम ने जांच शुरू की। इसके बाद मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर गन्नौर, सोनीपत से पकड़ लिया।
यह भी पढ़े: मजदूरी नहीं मिलने पर मिस्त्री ने मर्सिडीज कार पर पेट्रोल डालकर लगायी आग