दिल्ली में इन दिनों बंद रहेंगे सभी स्कूल, बैंक और ऑफिस, जानें पूरी वजह
देश की राजधानी दिल्ली के सभी स्कूली छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. यहां सितंबर के महीने में कम से कम तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. 8

देश की राजधानी दिल्ली के सभी स्कूली छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. यहां सितंबर के महीने में कम से कम तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. 8 से लेकर 10 सितंबर के बीच. पुरे तीन दिन कि छुट्टी का एलान किया गया है. क्योंकि दिल्ली में जी20 सम्मिट होने वाला है. जिसक कारन स्कूल, कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है. जहां पर स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे उसी के साथ कॉलेजों के लिए भी यही कहा गया है कि वह चाहें ऑनलाइन क्लास ले. ठीक इसी प्रकार सभी ऑफिसेस भी बंद रहेंगे और वर्क फ्रॉम होम दिया जायेगा है.
घोषित हुआ पब्लिक हॉलिडे
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए काफी देशों के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था तो और अच्छे से की जाएगी साथ ही हर जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी होगा. उस वक्त वहां का माहौल सही रहे और जाम और दूसरी समस्या न खड़ी हों, इसी को ध्यान में रखते हुए तीन दिन के पब्लिक हॉलिडे का एलान किया गया हैं.
जी20 सम्मिट के लिए देश के टॉप लीडर्स भारत मंडपम कनवेंशन सेंटर में आएंगे. ये कार्य दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. इस के मद्देनजर राजधानी पुलिस ने तमाम ट्रैफिक डायवर्जन भी हुए और इन तीन दिनों में रास्तों में डायवर्जन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल