ट्रेंडिंगदिल्लीदिल्ली एनसीआर

सबसे कम वक्त में घूमे Delhi Metro के सभी स्टेशन, दर्ज हुआ शशांक मनु के नाम ये रिकॉर्ड

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में रहने वाले शशांक मनु ने मेट्रो में सफर कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करके इसको अपने नाम दर्ज करवा लिया है

जैसे की आप जानते है मेट्रो एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट है जो दिल्ली समेत कई बड़े शहरों की लाइफलाइन बन चुकी है। वही लाखों की संख्या में रोज इसमें सफर करने वाले लोग है और इसमें शायद आप भी शामिल हों! लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेट्रो में घूमते-घूमते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नाम दर्ज कराया जा सकता है? अगर आपको इस बारे में कोई हजानकारी नहीं है तो शशांक मनु की ये कहानी आपके ही लिए हैरान करने वाली है।

बता दें कि दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में रहने वाले शशांक मनु (Shashank Manu) ने मेट्रो में सफर कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करके इसको अपने नाम दर्ज करवा लिया है। साथ ही शशांक ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसमें उन्होंने सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूमे है।

इनके बारे में जाने तो शशांक मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन (PR) की पढ़ाई करने के बाद फिलहाल फ्रीलांस रिचर्स के काम से जुड़े हुए है और उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर में खाली समय बिताते वक्त उनको इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी मिली थी और फिर उन्होंने इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी।

ऐसे में शशांक ने अपने रिकॉर्ड के बारे में बताया कि उन्होंने 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकेंड के अंदर ही दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम डाले और उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल 2021 को बनाया था लेकिन उसके बाद से गिनीज की साइट पर लंबे इंतजार के बाद इसे अपडेट किया गया है।

वैसे देखा जाए तो शशांक ने बताया कि उन्होंने रिकॉर्ड के लिए दिल्ली मेट्रो के 254 स्टेशन घूमे थे लेकिन इन रिकॉर्ड के रूट में गुरुग्राम वाली रैपिड मेट्रो और नोएडा की एक्वा लाइन शामिल नहीं थे। ऐसे में उन्होंने बताया कि उनका सफर ब्लू लाइन से सफर की शुरु हुआ था जो ग्रीन लाइन के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर जाकर पूरा हुआ था और पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने सिर्फ तीन छोटे ब्रेक लिए, जिसमें लंच भी शामिल है।

तोडा इनका रिकॉर्ड

हालाँकि, देखा जाये तो शशांक ने DMRC के एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसपर चीजें अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। दरअसल, DMRC के एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने 2022 में यह रिकॉर्ड अटेंप्ट किया था जिसका मतलब है शशांक के बाद। वही उन्होंने शशांक से ज्यादा वक्त में (16 घंटे 2 मिनट 17 सेकेंड) मेट्रो के सभी स्टेशन घूमे। जिसके चलते अब सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूमने का रिकॉर्ड शशांक मनु के नाम से ही दर्ज हो रखा है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button