एंबुलेंस चालक को बदमाशों ने मारी गोली, कैमरे में कैद हुई वारदात
दिल्ली के विजय विहार में घटित हुई एक वारदात जहां एक एम्बुलेंस चालक को आपसी रंजिश के चलते सरेआम गोली मार दी गयी

दिल्ली के विजय विहार में घटित हुई एक वारदात जहां एक एम्बुलेंस चालक को आपसी रंजिश के चलते सरेआम गोली मार दी गयी।
युवक शाम 6 बजे अपनी पत्नी के साथ विजय विहार डॉक्टर के क्लिनिक अपने बच्चे को दवाई दिलाने गया था। पत्नी डॉक्टर से बच्चे को लेकर बात कर रही थी तभी युवक को किसी का फ़ोन आता है और वो बात करने के लिए बाहर निकल जाता है।
तभी कोई व्यक्ति आता है और उसको गोली मारकर वहां से फरार हो जाता है। मृतक की पत्नी ने बताया कि जब वह बाहर आती है और देखती है कि उनके पति जमीन पर पड़े हैं और किसी ने उनको गोली मार दी है।
वह वहाँ खड़े लोगों से मदद की गुहार लगाती है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को भी कई बार आवाज़ देने के बाद भी वह भी आगे नहीं आए थे।
मृतक के परिवारजनों ने बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है। मृतक की माँ ने हमारे रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि आरोपी कई बार फ़ोन करके मृतक को धमकाया करता था और उसे उसकी माँ, बाप, बीवी को मारने की धमकी भी देता था।
परिवारजनो के मुताबिक़ इस बात की कंप्लेंट पुलिस स्टेशन में की गयी थी लेकिन पुलिस की तरफ से उस कंप्लेंट पर ना तब ध्यान दिया गया और ना ही अभी पुलिस की तरफ से इस पर कोई एक्शन लिया गया है। मृतक का पूरा परिवार दहशत में है लेकिन पुलिस की तरफ से इस पर कोई करवाई नहीं की गयी है, आरोपी अभी फरार है।
ये भी पढ़े: दिल्ली के तिलक नगर में 87 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म