दिल्लीदिल्ली एनसीआर

यमुना में बढ़ा अमोनिया का खतरा, दो वाटर प्लांट्स थप, इन इलाकों में 2 दिन जल संकट

यमुना नदी में कचरा आने के कारण पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है और इस पानी को साफ करने में अब DJB के दो Plants ने हाथ खड़े कर दिए

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी शुरू हो चुकी है और इसी वक्त ही पेयजल की समस्या होने लगी है। वैसे ही दिल्ली में बहुत से इलाके है जहां पानी की समस्या बनी रहती है लेकिन अब दिल्ली के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में भी पानी की समस्या होने वाली है और इसका मुख्य कारण पानी कमी नहीं बताया जा रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश के गंग नहर और हरियाणा से यमुना नदी में दूषित पानी आना इसकी मुख्या वजह है।

बता दें कि इसी कि तरह यमुना नदी में भी मंगलवार को कचरा आने के कारण पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है और इस पानी को साफ करने में अब दिल्ली जल बोर्ड के दो संयंत्रों (Plants) ने हाथ खड़े कर दिए। यही वजह है कि इन संयंत्रों से जुड़े इलाके में पेयजल संकट पैदा हो गया है। वही दो दिन पहले कि ही बात करे तो गंग नहर में भी इसी तरह का दूषित पानी आने के कारण DJB के दो अन्य प्लांट्स में पानी का उत्पादन बहुत ज्यादा प्रभावित हो चुका था।

ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के अनुसार यमुना नदी में उच्च स्तर के प्रदूषक (अमोनिया 5.0 पीपीएम से अधिक) हो चुका है और इसी कारण वजीराबाद व चंद्रावल जल शोधक प्लांट्स पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही यही वजह से पानी के उत्पादन में 10-50 प्रतिशत की कटौती की चुकी है। वही दूसरी तरफ जल बोर्ड का कहना है कि पानी में अमोनिया की मात्रा को सामान्य नहीं होने तक दोनों ही संयंत्र पूरी क्षमता से नहीं चलने वाले। इतना ही नहीं गंग नहर से जुड़े जल शोधक (Water Plants) भी पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं।

इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी सप्लाई

नई दिल्ली, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली छावनी इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर, रामलीला मैदान, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, साउथ एक्सटेंशन आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button