Amrit Udyan: दिल्लीवासियों के लिए आज से खुलेगा अमृत उद्यान, ये है समय और टिकट
राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान जनता के लिए आज यानि 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा

दिल्ली में बहुत सी जगह अब दिल्लीवासियों के लिए नए निर्माण किये जा रहे है और साथ ही नई योजनाए भी लायी जा रही है। ऐसे में एक खबर सामने आयी है जहां अब राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इसके उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन भी कर दिया जायेगा। वही सरकार द्वारा भी शनिवार को ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था जो इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जायेगा।
बता दें कि राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान जनता के लिए आज यानि 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा। जहां इसकी समय कि बात करे तो दर्शक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक यहां घूम सकते हैं। साथ ही यह उद्यान 28 से 31 मार्च तक केवल विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा।
इन आखरी दिनों में पहले किसानों के लिए 28 मार्च को, दिव्यांगों के लिए 29 सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए 30 और 31 मार्च को महिलाओं व स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के लिए ये इसको खोला जायेगा। साथ ही पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान इस जगह हर्बल-1, हर्बल-2, टेक्टाइल गार्डन, बोंसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे गार्डन भी विकसित किए गए है।
ऐसे करे ऑनलाइन बुक कर
ऐसे में आपको अगर अमृत उद्यान देखने की इच्छा है तो आप इसके लिए अपना स्लॉट ऑनलाइन पहले से बुक करा सकते हैं। यह बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर सीधा की जा सकती है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate