ट्रेंडिंगदिल्ली

Delhi Metro का एक और वीडियो हुआ वायरल, “फिर बैठ के रोवेगी” पर थिरके पांव

दिल्ली की लाइफलाइन में बिकनी गर्ल के बाद अब सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हो रहा है. पर इस वीडियो

दिल्ली की लाइफलाइन में बिकनी गर्ल के बाद अब सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हो रहा है. पर इस वीडियो से आपका दिल बेहद ही खुश हो जाएगा. जी हां, ये वीडियो एक छोटी बच्ची का है, वीडियो में वह मेट्रो के अंदर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. जिसने भी यह वीडियो देखा उसने उस बच्ची की तारीफ जरूर की।

इस वीडियो को (@somi_sharma01) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल कर रहे व्यक्ति ने 25 मई को पोस्ट किया था, जिसको अब तक कम से कम 19 हजार 200 से भी अधिक यूजर लाइक कर चुके हैं. जबकि, 3 लाख से अधिक व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं.

https://www.instagram.com/reel/CsqBFZbAHNx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7d370672-f1d5-4678-ab3b-4c46e3dd1558

बच्ची के डांस और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं कि आप इस क्लिप को बार-बार देखेंगे. इस वायरल रील में यह क्यूट सी बच्ची हरयाणवी गाने ‘इब ना ना ना करती रह, फिर बैठ के रोवेगी’ पर डांस कर रही है.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button