
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दीवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पांच साल में इस साल सबसे कम रहा है। इसी को लेकर वह मंगलवार को सचिवालय के बाहर सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के लिए मोबाइल एंटी स्माग गन को हरी झंडी दिखाई।
गोपाल राय के अनुसार, कुल 150 मोबाइल एंटी स्माग गन तैनात की गई है। जिसके चलते सभी 70 विधानसभा में दो दो गन से छिड़काव कराया जाएगा।
साथ ही पर्यावरण मंत्री ने दिल्लीवासी को बधाई का पात्र बताया। आखिर उनके सहयोग से ही इस दीपावली के अगले दिन पिछले वर्ष की तुलना में प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आई है।
सिर्फ इतना नहीं आठ साल की तुलना में इस बार सबसे कम प्रदूषण रहा है। वहीं अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो पिछले वर्ष के मुताबिक वो इस साल 303 है। जबकि पिछले वर्ष 462 था। गोपाल राय के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए लोगों ने पटाखे काफी कम जलाए है।
ये भी पढ़े: इस दिवाली में कही जले दिपक तो कही जले घर, रेस्टोरेंट और फैक्ट्रीयाँ