अपराधदिल्ली

कहीं आप तो नहीं बन रहे KBC Lucky Draw ठगी के शिकार

नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भोले-भाले लोगों को KBC लकी ड्रा जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है

नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भोले-भाले लोगों को KBC लकी ड्रा जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बैंक की पासबुक, वारदात में इस्तेमाल दो फोन और तीन सिम बरामद किए हैं। डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिकेत सिंह (20) और समीर अंसारी (22) के तौर पर हुई है।

आरोपियों को डस्ट्रिक्ट साइबर सेल थाने के एसएचओ विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई मोहित, नरेश आदि ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर लॉटरी जीतने के बहाने लोगों को झांसे में लेते थे। जिसके बाद जीत की रकम देने के बहाने उनसे अलग-अलग बहानों से उल्टा ठगी करते थे।

फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

Aadhya technology

यह भी पढ़ें: बातों में उलझाकर महिला से उतरवा लिए आभूषण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button