
राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक महिला को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई। आरोपियों ने सोते वक्त महिला के बिस्तर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर वहां आग लगा दी। बाद में आरोपी ने उस कमरे की बाहर से कुंडी भी लगा दी। महिला दर्द से जोर जोर से चिल्लाने लगी और फिर किसी तरह उसने आग बुझाकर पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में कमरे से बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। 30 वर्ष की पीड़िता इमराना की जीटीबी हॉस्पिटल में हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है। भजनपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर महिला के पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ दिल्ली के भजनपुरा के नूर-ए-इलाही इलाके में रहती है। साल 2010 में महिला का रहीसुद्दीन नामक शख्स से विवाह हुआ था।
फिलहाल पीड़िता के यहां 10 व 12 वर्ष के दो बच्चे हैं। आरोप है कि विवाह के कुछ वर्ष बाद ही पीड़िता इमराना को दहेज के लिए काफी परेशान किया जाने लगा। इमराना के साथ मारपीट की गई। बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि तंग आकर पीड़िता अपने मायके में ही रहने लगी। रिश्तेदारों और परिजनों ने किसी तरह समझा-बुझाकर पति और पत्नी के बीच में समझौता कराया। पिछले कुछ वक्त से दोबारा महिला अपने ससुराल में आकर रह रही थी। आरोप है कि शनिवार के दिन बच्चों को स्कूल भेजने के बाद महिला अपने रूम में बिस्तर पर लेट गई। इस दौरान उसके पति ने बिस्तर पर किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और फिर बाहर से कमरे की कुंडी भी लगा दी। पीड़िता की जब आंख खुली तो उसने खुद को कमरे में आग में घिरा पाया।
लेकिन इमराना ने हिम्मत नहीं हारी। आग बुझाकर महिला ने अपने फोन से पुलिस को सुचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने झुलसी हुई हालत में इमराना को हॉस्पिटल पहुंचाया। पीड़िता के भाई मुस्तकीम ने बताया कि शनिवार सुबह के वक्त पुलिस ने उसे कॉल कर बहन के जले होने की जानकारी दी। वह तुरंत जीटीबी हॉस्पिटल पहुंचा। बहन करीब 70 फीसदी तक जल चुकी थी।
ये भी पढ़े: 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद