दिल्ली में 30 सितंबर के बाद से नहीं मिलेगी ऑटो रिक्शा वालों को स्क्रैपिंग की अनुमति

ऐसे में अब ऑटो मालिकों को स्क्रैपिंग के लिए सीधा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों का रुख करना पड़ सकता है।

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां राजधानी में ऑटो रिक्शा मालिकों के सामने अब ऑटो के रिप्लेसमेंट और स्क्रैपिंग का संकट मंडरा रहा है। ऐसे में अब दिल्ली परिवहन विभाग नारायणा यूनिट से जारी होने वाले स्क्रैपिंग प्रमाणपत्र को अब 30 सितंबर 2023 के बाद से मान्यता नहीं दी जायेगी। वही अब इसे को लेकर परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमे साफ़ बताया गया है कि एक निजी ऑटो रिक्शा कंपनी जोकि नारायणा से संचालित है वहां से अब इस महीने के बाद से 30 सितंबर तक के परमिट धारकों के ऑटो रिक्शा स्क्रैप नहीं हो पाएंगे।

बता दें की अब इसके साथ ही वहां से जारी होने वाले स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट भी पूरी तरीके से गैर मान्य माने जाएंगे और ऐसे में अब ऑटो मालिकों को स्क्रैपिंग के लिए सीधा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों का रुख करना पड़ सकता है। देखा जाए तो दिल्ली में 95 हजार से अधिक ऑटो पंजीकृत हैं।

विभाग से समय बढ़ाने का अनुरोध

ऐसे में देखा जाए तो परिवहन विभाग के इस आदेश के बाद से ही अब ऑटो मालिक स्क्रैपिंग को लेकर परेशान हैं और मालिकों में विभाग के ही आदेश को लेकर रोष है। उनका साथ ही ये भी कहना है कि यह अचानक लिया गया फैसला है और इसलिए स्क्रैपिंग यूनिट द्वारा विभाग से अनुरोध किया जा रहा है कि परमिट धारकों को अपने वाहनों को स्क्रैप करवाने की अनुमति दी जाए और स्क्रैप सेंटर को अगले 60 दिनों के बाद से बंद कर दिया जाएगा।

20 से 40 तक रोजाना ऑटो आते हैं स्क्रैप कराने के लिए

वही दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी द्वारा इस बारे में कहा गया कि संघ इस फैसले का विरोध करता है और दिल्ली में CNG चालित ऑटो की उम्र 15 वर्ष है और यह ऑटो मालिक पर निर्भर करता है कि वह कब स्क्रैप के लिए उसको ले जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में रोजाना 20 से 40 ऑटो स्क्रैप और रिप्लेसमेंट के लिए आते रहते हैं और तभी दिल्ली के लिए अलग से पॉलिसी भी इसकी बनाई जानी जरूरी है।

हालाँकि, ऑल इंडिया दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा द्वारा भी इस बारे में कहा गया कि ऑटो दिल्ली में चला रहे हैं और स्क्रैप बाहर कराएं, यह कैसा नियम सामने लाया गया है? पूरी दिल्ली में केवल नारायणा में ही एक ऑटो स्क्रैपिंग की यूनिट है और यह दिल्ली में ही है तो यहां आसानी से चले जाते थे। लेकिन अब नया आदेश जो आया है उसमें अन्य राज्यों से भी स्क्रैप करने के लिए जाना होगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version