26 जनवरी के चलते इन रास्तों पर जाने से बचें
कल देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। ऐसे में देश की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज शाम से ही कई रूटों को डाइवर्ट किया जाएगा

कल देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। ऐसे में देश की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज शाम से ही कई रूटों को डाइवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर के मुताबिक़ राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट के बीच मंगलवार शाम 6 बजे से वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।
केवल अधिकृत लोग ही इस एरिया में प्रवेश कर सकेंगे। रफ़ी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड के रस्ते राजपथ के दोनों और क्रॉस ट्रैफिक पर भी मंगलवार रात 11 बजे से ही रोक लग जाएगी और देर रात 2 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होने तक इंडिया गेट सर्कल भी गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
आज रात 10 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री भी रोक दी जाएगी। सभी ट्रकों और अन्य कमर्शल वाहनों को बॉर्डर से दूर ही रोक दिया जाएगा।
26 जनवरी को सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग,बहादुरशाह जफ़र मार्ग और सुभाष मार्ग पर भी इंडिया गेट से लाल किले के बीच आवाजाही रोक दी जाएगी। तिलक मार्ग, तिलक मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट और दरियागंज क्रासिंग के आस पास भी ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
ये भी पढ़े: अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर हुई ठगी