दिल्ली

इन सड़कों से रहे संभलकर! ये हैं दिल्ली की जानलेवा सड़कें

राजधानी दिल्ली की ऐसी 10 जगह जो बेहद जानलेवा मानी गयी है. इन जानलेवा सड़कों में आउटर रिंग रोड, रिंग रोड, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड

राजधानी दिल्ली की ऐसी 10 जगह जो बेहद जानलेवा मानी गयी है. इन जानलेवा सड़कों में आउटर रिंग रोड, रिंग रोड, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, एनएच-8, वजीराबाद रोड, नजफगढ़ रोड, महरौली-बदरपुर रोड, एनएच-24 और मथुरा रोड शामिल होती है. 

आपको बता दें, इन सड़कों पर पिछले कुछ वर्ष से लगभग 386 जानलेवा हादसे हो चुके है, जिनमें अभी तक 400 लोंगो कि मरने कि खबर आ चुकी है. ओवर स्पीडिंग और पैदल यात्रियों के लिए पूरी सुविधाओं का अभाव इन सड़कों पर हादसों का मुख्य कर कारण है. 

टॉप-10 ब्लैक स्पॉट्स और जानलेवा सड़कें:

दिल्ली

आपको बता दें कि, दिल्ली का आजादपुर चौक काफी भारी उल्लंघन और ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम है, पर अब उससे अधिक बड़ी और गंभीर चिंता की बात सामने आई है. आजादपुर चौक जो अब सड़क हादसों के मामले टॉप 10 जानलेवा सड़कों में आ चूका है.   .

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, आउटर रिंग रोड सबसे ज्यादा खतरनाक और जानलेवा रोड बनकर उभरी है. पिछले साल दिल्ली में हुए सड़क हादसों के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई. रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले हफ्ते ही दिल्ली के टॉप 10 नए ब्लैक स्पॉट्स और जानलेवा सड़कों की लिस्ट जारी की है, जिसमें आजादपुर चौक और आउटर रिंग रोड टॉप पर रहे.

साल 2020 में दिल्ली में कुल हुए 4178 एक्सिडेंट:

दिल्ली

खबर के मुताबिक, पिछले वर्ष 2020 में दिल्ली में कुल 4178 एक्सिडेंट्स हुए थे. जिसमें 3662 लोग घायल हुए, और दूसरी तरफ 1163 जानलेवा सड़क हादसे थे, जिनमें 1196 लोगों की मौत हुई. इन 1196 में से 100 लोगों की मौत आउटर रिंग रोड पर हुई, जहां समस्त 256 एक्सिडेंट्स हुए थे. वहीं, आजादपुर चौक पर 23 एक्सिडेंट्स हुए, जहाँ 22 लोग जख्मी हुए और 9 की अपनी जान गवई दूसरे नंबर पर आउटर रिंग रोड का भलस्वा चौक रहा, जहां कुल 16 सड़क दुर्घटनों में 12 लोग जख्मी हुए और 9 मारे गए.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जानलेवा सड़कों पर हुए हादसों की पूरी जानकारी ये है.दिल्ली Hair Crown

यह भी पढ़े: Delhi-NCR में शीतलहर का कहर, 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button