दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर का हुआ सौंदर्यकरण
जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर का SDMC के पूर्व महापौर नरेंद्र कुमार चावला ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर का सौन्दर्यकरण किया है

जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर का SDMC के पूर्व महापौर नरेंद्र कुमार चावला ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर का सौन्दर्यकरण किया है।
इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की।
डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी का सौंदर्यकरण। pic.twitter.com/FNfDMVLGaP
— Narendra Kumar Chawla (@NarenderChawla1) January 25, 2022
उन्होंने डिस्ट्रिक्ट सेंटर के परिसर में 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगवाया है। पूर्व महापौर नरेंद्र कुमार चावला ने ग्रीन एरिया, फ्लोई बीएड और प्लांट भी बनवाएं हैं। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए डिस्ट्रिक्ट सेंटर में डिज़ाइनर बेंच और LED लाइट्स लगवायें है।
सुनेजा, ज्योति शिखर, कीर्ति शिखर, विश्वदीप टॉवर एवं सत्यम सिनेमा के कॉरिडोर में रेड सैंड और कोटा स्टोन की फ्लोरिंग करवाई है।
पार्किंग एरिया, पुलिस स्टेशन और LIC बिल्डिंग के पास के क्षेत्र को साफ़ कराया, पेंट करवाकर बिलकुल नए जैसा लुक दे दिया।उन्होंने बिल्डिंग का पूरा का पूरा जीर्णोद्धार किया है। नरेंद्र कुमार चावला के प्रयास से डिस्ट्रिक्ट सेंटर की कायापलट हो गयी है।
ये भी पढ़े: ITO के पास ऑटो ड्राइवर ने की बैंक मैनेजर के साथ छेड़छाड़