दिल्ली में शराब की दुकानों पर मिल रही है बड़ी छूट, जानिए कितना मिलेगा डिस्काउंट
दिल्ली में शराब की दुकानों के सामने सूना पड़ा हुआ था क्योकि शराब के दाम महंगे हो रखे थे, लेकिन अब फिरसे दिल्ली में शराब पर 25% की छूट मिलेगी

दिल्ली में शराब कि दुकानों के सामने अब लंबी कतारे फिरसे दिखने वाली है क्योकि कुछ दिनों से शराब के महंगे होने कि वजह से लोगों कि जेबे ढीली पड़ी थी लेकिन अब वह सब लोग कतारों में फिरसे खड़े दिखाई देंगे क्योकि सरकार द्वारा शराबो पर दिल्ली के लोगों को छूट दी जा रही है।
बता दें कि दिल्ली में शराब कि दुकानों के सामने बहुत समय से सूना पड़ा हुआ था क्योकि सरकार द्वारा शराब के दाम महंगे हो रखे थे लेकिन अब फिरसे दिल्ली में शराब पर 25% कि छूट मिलेगी। यह आदेश Excise Department द्वारा निजी दुकानों को शराब के अधिकतम retail price (एमआरपी) पर 25% तक की छूट देने की मंजूरी गई गई है। इससे पहले Covid के आदेश ना मानने कि वजह से दुकानों पर दी गई छूट को रोक दिया गया था लेकिन अब फिरसे दिल्ली सरकार लोगों के लिए छूट ले आई है।
हालाँकि, Excise Comissioner ने शुक्रवार को निकाले गए आदेश में बताया कि सरकार ने साफ़ सिफारिश कि है जिसमे राजधानी में लाइसेंस शराब कि दुकाने एक्साइज रूल्स Section 4 के तहत दिए गए MRP पर 25 परसेंट कि छूट दें सकती है। साथ ही अगर इन नियमो का उल्लंघन किया गया तो उनपर बड़ी करवाई कि जाएगी। गौतलब है कि यह छूट सरकार द्वारा कभी भी वापस लेली जाएगी।
यह भी पढ़े: भारत में महज 26 दिनों के अंदर पहाड़ो में बना डाली सुरंग