दिल्लीराजनीति

सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा ने किया जमकर विरोध

शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में नाम आने के बाद अब भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आप कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है

आप को बता दें भाजपा ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक मोर्चा खोल दिया है। यह मोर्चा शराब के घोटाले को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के बाहर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी प्रदर्शन किया। साथ ही सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

बता दें शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में नाम आने के बाद अब भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आप कार्यालय के बाहर काफी विरोध प्रदर्शन किया है। और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

इस दौरान प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने ये कहा कि केजरीवाल में अगर नैतिकता हो तो वो मदन लाल खुराना द्वारा 1995 मे आरोप लगने पर दिखाई नैतिकता का यह अनुसरण करते हुए ईडी चार्जशीट में नाम आने पर वह इस्तीफा दें।

वहीं दूसरी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने ये कहा कि भाजपा शुरू से ही कहती रही है कि शराब घोटाले को मुख्यमंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त हुआ है और ये ही नहीं अब तो ईडी चार्जशीट ने भी हमारे आरोप की पूरी तरह से पुष्टी भी कर दी है।

Accherishtey ये भी पढ़े:  4 साल की बच्ची की हत्या कर शव से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button