दिल्ली पुलिस की बहादूरी: स्नैचिंग की वारदात के बाद भाग रहे चोरों को ASI ने दबोचा
वारदात को विफल करने वाले ASI के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने मौके पर रहते हुए ही जब स्नैचिंग की वारदात को देखा तो आरोपों को पकड़ लिया।

दिल्ली में हो रहे अपराधों के बीच इसको रोकने के लिए पुलिस 24 घंटे नागरिकों के साथ रहती है। इसी बीच आपने दिल्ली पुलिस के जवानों की बहादूरी के किस्से भी सुने होंगे जहां हम ऐसे ही एक बहादूरी और चोरी की वारदात को विफल करने वाले ASI के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने मौके पर रहते हुए ही जब स्नैचिंग की वारदात को देखा तो उन्होंने सीधा अंजाम देने वाले आरोपों को पकड़ लिया।
दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात ASI अजय झा ने सूझबूझ व बहादुरी का परिचय देते हुए मॉडल टाउन बाज़ार में स्कूटी से भाग रहे स्नैचर्स को लात मार कर रोका और स्नैचिंग विफल की।#DelhiPolice को आप पर गर्व है।#DelhiPoliceHeroes pic.twitter.com/AUMWkmlRBg
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 26, 2023
बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात ASI अजय झा और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति द्वारा दुकान की तरफ आते हैं और तभी थोड़ी देर बाद जैसे ही चोर-चोर का एकदम से शोर मचता है तो वह दौड़े चले आते हैं। साथ ही स्कूटी पर जा रहे दोनों चोरों को भागकर आते हैं और सीधा उनको लात मारते हैं।
ऐसे में जिसकी वजह से चोर मौके पर ही स्कूटी समेत सीधा नीचे गिर जाते हैं और वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से चोरों को भी पकड़ लिया जाता हैं। व्ही ये दोनों चोर पीछे से स्कूटी पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर आ रहे थे और तभी रास्ते में चोर-चोर का शोर मच जाता है और वहां मौके पर ही मौजूद दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात ASI अजय झा द्वारा मॉडल टाउन बाजार में स्कूटी से भाग रहे स्नैचर्स को लात मार कर रोक देते हैं और सीधा स्नैचिंग की वारदात को विफल कर देते हैं। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस को अपने इस जवान पर पूरे तरीके से गर्व है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम