
आप को बता दें दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक रेहड़ी पर अंडे बेचने वाले युवक ने अपनी ही मां के सामने अपने ही छोटे भाई को चाकू से गोदकर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इस आरोपी भाई ने अपने भाई के सीने और सिर पर चाकू से कई वार भी किए और फिर वहाँ से भाग गया था।
पड़ोसियों की मदद से इस महिला ने अपने घायल बेटे को अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। देर रात मिली इस घटना की जानकारी के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने इस शव को अपने कब्जे में ले लिया। और फिर पुलिस इस मामले पर अपनी कार्रवाई करते हुए उस आरोपी भाई को इलाके से ही उसको गिरफ्तार कर लिया है।
और इस मामले की छानबीन भी कर रही है। बता दें रविवार की देर रात करीब 2.30 बजे पुलिस को गुरु गोविंद सिंह के अस्पताल से एक युवक की चाकू से मारकर उसकी हत्या करने की एक जानकारी मिली। फिर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने इस शव को अपने कब्जे में ले लिया। बता दे इस मृतक की शिनाख्त शहीद सिंह कैंप पश्चिम पुरी के निवासी अमरजीत (25) के रूप में हुई है।
बता दें वह अपनी मां सुंदरी देवी (70) और अपने बड़े भाई अजय (27) के साथ अपनी झुग्गी में रहता था। इस अस्पताल में मिली उसकी मां ने ये बताया कि मेरे दोनों बेटे वही फुटपाथ पर अंडे बेचते हैं। माँ ने बताया की रात करीब 11 बजे अजय का एक ग्राहक से अंडे के भुगतान को लेकर उससे मामूली झगड़ा हो गया था।
और इस दौरान अमरजीत और इसी इलाके में रहने वाला एक अन्य अंडा विक्रेता रवि ने उनका बीच बचाव किया और इस मामले को शांत कर दिया था। और उसकी मां ने ये भी बताया है कि इससे अजय काफी गुस्से में भी आ गया था और बीच बचाव करने पर इसने रवि की रेहड़ी को भी धक्का दे दिया था।
बता दें अमरजीत ने उसे शांत करने की भी पूरी कोशिश की थी और फिर अपनी रवि को अपने घर चले जाने के लिए भी कहा। और इसी बात को लेकर इन दोनों भाइयों में भी काफी बहस हो गई थी। और इसी बहसबाजी के दौरान उस रात 1 बजे अमरजीत ने अजय को डंडा भी मार दिया था।
और फिर गुस्से में आकर अजय अपनी रेहड़ी से चाकू निकाल के लाया और अपनी ही मां के सामने अमरजीत के सीने और माथे पर चाकू से कई वार करके मौके से फरार हो गया था। अब आगे की कार्यवाही अभी जारी है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
यह भी पढ़ें: आप पार्टी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में करेगी महारैली