दिल्ली

Budget Session 2022: संसद में आज से होगा बजट सत्र शुरू

सोमवार से संसद का बजट (Budget Session 2022) सत्र शुरू हो रहा है। सोमवार को बजट सत्र का आगाज राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा

Budget Session 2022: सोमवार से संसद का बजट (Budget Session 2022) सत्र शुरू हो रहा है। सोमवार को बजट सत्र का आगाज राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।

साल का यह पहला सत्र है, इसलिए परंपरा के अनुसार शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। मंगलवार को बजट (Union Budget 2022) पेश होगा। एक फरवरी को वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। पीएम मोदी 7 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे।

कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह संसद से सड़क तक इस मुद्दे पर केंद्र को घेरेगी और जवाबदेही तय करने की मांग करेगी। पेगासस के अलावा, किसानों का मुद्दा, मंहगाई, एयर इंडिया सहित सरकारी उपक्रमों की बिक्री और कथित चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भी विपक्ष हमलावर रहेगा। इससे बजट सत्र हंगामेदार होना तय है।

Tax Partner

ये भी पढ़ें: दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में एचडीएफसी एटीएम चोरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button