Delhi News: मलका गंज सब्ज़ी मंडी में ढही इमारत, मलबे में फसे कई लोग

Delhi News: दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में सोमवार यानी आज एक इमारत भरभराकर ढह गई, जिसके चलते कई गाड़ियां और लोग मलबे में दबगए

राजधानी दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में सोमवार यानी आज एक इमारत भरभराकर ढह गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव का कार्य जारी किया जा चुका है। इमारत के मलबे में कई लोगों की दबे होने की संभावना जताई जा रही है।

खबर की सूचना मिलते ही मौके पर फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। इमारत के मलबे में 2 बच्चों के साथ साथ कई लोग भी दब गए थे। फ़िलहाल बच्चों के साथ एक व्यक्ति को सुरक्षित मलबे से बाहर निकालकर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इसी के साथ कुछ गाड़ियों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मलका गंज के पास सब्ज़ी मंडी घंटा घर में स्थित रॉबिन सिनेमा के सामने हुई है। आपको बता दें कि यह इमारत 70 साल पुरानी थी, जिसे निगम द्वारा पहले जर्जर घोषित कर दिया गया था जिसके चलते यह इमारत रिहायशी नहीं थी।

ऐसा बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के निचले तल पर एक हलवाई की दुकान थी जिसमें 4-5 मज़दूर ड्रिलिंग का काम कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक अचानक से इमारत भरभरा के ढह गई। पूरी संभावना जताई जा रही है कि सभी मज़दूर अंदर ही मलबे में दबे हुए हैं।

ये भी पढ़े:- गणपति विसर्जन के दौरान हुआ एक बड़ा हादसा, 4 बच्चे यमुना में डूबे, 3 लापता

Exit mobile version