दिल्ली की बंगाली मार्केट में मस्जिद की दीवार पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो
देश कि राजधानी दिल्ली की बंगाली मार्केट में स्थित एक मस्जिद की दीवार और कमरों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस मामले कि कार्रवाई लैंड एंड

देश कि राजधानी दिल्ली की बंगाली मार्केट में स्थित एक मस्जिद की दीवार और कमरों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस मामले कि कार्रवाई लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की और से हुई है। वहीं, मस्जिद मैनेजमेंट का इस बात का दावा है कि, बिना कोई सुचना और नोटिस बुलडोजर चलवाया गया।
दिल्ली की बंगाली मार्केट की मस्जिद की दीवार और कमरों पर चला बुलडोज़र
Land and Development office की तरफ से हुई कार्रवाई
करीब 250 साल पुरानी बनी है मस्जिद pic.twitter.com/pRdeK4pq0N
— रचना उपाध्याय (NEWS 18) 😊❣😊 (@RachnaUpadhya) April 11, 2023
जानकारी के अनुसार, यह मस्जिद लगभग 250 साल पुरानी है। जो हिस्सा मस्जिद का तोड़ा गया, वह अभी कुछ महीने पहले ही पक्का करवाया गया था। और उसमें दो कमरे भी बनाये गए थे। मस्जिद के नए स्ट्रक्टर को लेकर लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस अपना दावा करता रहा है। इस बीच, आज मस्जिद के नए स्ट्रक्टर को गिराया जाएगा।
ये भी पढ़े: नरेला में जंगल से देसी हैंड ग्रेनेड मिलने से मची अफरातफरी, जांच जारी