दिल्ली के सस्ते कूलर बाजार पर चलेगा बुलडोजर, अब नहीं मिलेंगे सस्ते कूलर
पैदल चलने वाले की सुविधा के लिए सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्ज़ा कर लिया है बता दें कि फुटपाथ पर दुकानों का सामान बिखरा रहता है

पैदल चलने वाले की सुविधा के लिए सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्ज़ा कर लिया है बता दें कि फुटपाथ पर दुकानों का सामान बिखरा रहता है जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इनमे से सबसे व्यस्त नजफगड़ रोड की हालत सबसे ख़राब है यहाँ सुबह शाम जाम लगना बहुत आम बात है ।
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस बारे में निगम को जानकारी नहीं है निगम कही बार बस खानापूर्ति करने के लिए कारवाही करता है और करवाई पूरी होने के चार-पांच घंटे बाद फिर से हालत पहले जैसी ही हो जाती है ।
इसके अलावा उत्तम नगर से द्वारका मोड़ तक कही जगह फूटपॉथ पर गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है लेकिन ज्यादातर बड़ी संख्या में बाइक खड़ी रहती है तो लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है वही कुछ जगहों पर फूल वालों ने कब्ज़ा जमा रखा है।
इसी के साथ गर्मी आते ही बाजार में कूलर की बिक्री तेज हुई है ऐसे में दुकानों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला जिस वजह से अब दुकानदार फुटपाथ पर कूलर रखने लगे है बड़े-बड़े कूलर रखने की वजह से फुटपाथ का आधा हिस्सा पूरी तरह से घिर जाता है।
बता दें कि फुटपाथ के अलावा सड़क पर भी कही जगह अतिक्रमण देखने को मिलता है उत्तम नगर मेट्रो के आसपास सड़क पर रेहड़ी खड़ी की जाती है और ऑटो चालक 652 मेट्रो पिलर नंबर के सामने ऑटो खड़ा कर देते है और वही सवारियां भी इंताजर करती है जिस वजह से वहां जाम लग जाता है।
ये भी पढ़े: हिंसा के बाद हिंदू – मुस्लिम द्वारा निकाली गयी तिरंग यात्रा, दिया अमन का संदेश