देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ वक्त से शराबों के दाम पर काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा था, जिसका लोंगो ने बहुत फायदा उठाया. लेकिन अब आपको यह खबर थोड़ा परेशान कर सकती है. अभी दिल्ली में शराब पर जो भारी छूट मिल रही थी, वो अब बंद हो सकते हैं.
दिल्ली सरकार पुरानी आबकारी नीति पर फिर से लौटने की सोच रही है. पुरानी पॉलिसी में शराब की सरकारी और प्राइवेट, दोनों दुकानें होंगी और शराब पर कोई भी ऑफर नहीं मिलेगा. दिल्ली सरकार यह कदम आबकारी नीति 2021-22 पर मचे विवाद को देखते हुए उठा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार एक प्रस्ताव बना रही है कि नई पॉलिसी को एक तरफ रखकर छह महीनों के लिए पहले वाली आबकारी नीति शुरू की जाए. जब पुरानी पॉलिसी लागू थी, उस वक्त दिल्ली में शराब की 864 दुकानें थीं जिनमें से 389 सरकारी ठेके थे. दिल्ली में सालभर में 21 ड्राई डे होते थे जब सारे ठेके बंद होते थे.
साथ ही, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की सूचना पर वित्त मंत्रालय ने आबकारी विभाग से चार एजेंसियों से यह तकनीकी जानकारी, लेने को बोला है कि वे पहले कहां ठेके चलाते थे, कितने लोग रखते थे, क्या भवन किराए था और अन्य जानकारी अभी क्या स्टेटस है.
कौन-कौन सी सरकारी एजेंसियां फिर बेचेंगी शराब:
- दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTTDC)
- दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन (DSCSC)
- दिल्ली कंज्यूमर्स कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर (DCCWS)
वार्षिक नीति 31 जुलाई को खत्म होती है, इसलिए सरकार को उससे पहले इसी नीति को आगे बढ़ाना होगा या उसकी जगह नई नीति को लागू करना होगा. दिल्ली कैबिनेट ने 6 जून को 2022-23 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी थी, फिर उसे होल्ड पर डाल दिया गया क्योंकि यह अभी वाली पॉलिसी से बेहद मिलती है. आबकारी विभाग आने वाले छह महीनों में 2022-23 वाली नीति में काफी बदलाव करेगा.
आपको बता दें, इस पॉलिसी के चलते, शहर को 32 जोन में बांटा गया था. जोनवाइज ही साडी बोलियां लगीं. दिल्ली सरकार ने पहली बार शराब पर डिस्काउंट देने की परमिशन दी और ड्राई डेज की संख्या भी बस 3 कर दी गई. नई पॉलिसी में शराब की होम डिलिवरी, पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 करने और स्टैंडअलोन बार सुबह 3 बजे तक खुले रखने का प्रावधान था लेकिन इन्हें लागू नहीं किया गया था.
यह भी पढ़े: पुरानी गाड़ी वालों की बले-बले, दोबारा रजिस्ट्रेशन करा चला सकेंगे पुरानी गाड़ी
-
2024 में ये 5 राशिवाले रहें सावधान! शनि की साढ़ेसाती से होगी परेशानी -
इस नदी में डुबकी लगाने से दूर हो जाते हैं सारे चर्म रोग -
मलेशिया भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त हो गया, तो उससे पहले जान ले वहां की ब्यूटीफुल डेस्टिनेशंस -
पिटाई का बदला लेने के लिए युवक पर चाकू से वार, आरोपी फरार -
इस बार New Year पर करना चाहते अपना लॉन्ग Weekend Enjoy,तो ऐसे करे ट्रिप प्लान -
20,000 रुपये से कम सेगमेंट में ये पाँच हैं शानदार स्मार्टफ़ोन, देखें -
Redmi 13C और Redmi 13C 5G भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये से शुरू -
दिल्ली में एक से छह जनवरी तक स्कूल बंद, जारी हुई एडवाइजरी -
Driving Training School: महिलाओं को ड्राइविंग सिखाने के लिए स्कूल खोलेगी दिल्ली सरकार -
अब संकरी गलियों में भी सुविधा पहुंचाने के लिए दिल्ली में शुरू हुई बाइक एंबुलेंस